देश में लागू नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद से ही विवादों के घेरे में है. लोग अलग-अलग तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. वाराणसी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध का अनोखा तरीका निकाला. सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के लंका चौराहे से शहर के विभिन्न इलाकों में साइकिल जुलूस हेलमेट पहनकर निकाला.
हेलमेट के साथ निकले इस साइकिल जुलूस में शामिल सपा कार्यकर्ता मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ नारे लगा रहे थे. वे इसमें संशोधन करने का मांग भी कर रहे थे. उन्होंने रास्ते में मिले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल देकर गांधीगिरी भी की.
प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके का भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है वह आम आदमी दे नहीं पाएगा. लिहाजा इसे तत्काल खत्म करना चाहिए.
VIDEO : वाहन मालिक का दो लाख से ज्यादा का जुर्माना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं