मुंबई में रेलवे पुलिस को फोन पर मिली बम विस्फोट के खतरे की जानकारी, सुरक्षा बढ़ाई गई

रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने ट्वीट कर बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति दुबई में अपनी मां के साथ रहता है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है

मुंबई में रेलवे पुलिस को फोन पर मिली बम विस्फोट के खतरे की जानकारी, सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई:

बांद्रा रेलवे पुलिस थाने को एक टेलीफोन कॉल के माध्मय से संभावित बम विस्फोट के खतरे की जानकारी मिलने के बाद मुंबई में शनिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने ट्वीट कर बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति दुबई में अपनी मां के साथ रहता है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है.

उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और घबराने या चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खालिद ने बताया कि इसी व्यक्ति ने पिछले सप्ताह गुजरात के गांधीधाम में एक अधिकारी को इसी प्रकार की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के रिश्तेदार ने पुष्टि की है कि उसे फोन करके इस प्रकार की जानकारी देने की आदत है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)