दुर्गा वाहिनी की बंदूक-तलवार ट्रेनिंग पर VHP ने पुलिस को कठघरे में खड़ा किया

महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी द्वारा शोभायात्रा में बंदूक और तलवार लहराने पर एफआईआर दर्ज करने के मामले में नया मोड़

दुर्गा वाहिनी की बंदूक-तलवार ट्रेनिंग पर VHP ने पुलिस को कठघरे में खड़ा किया

पुणे में दुर्गा वाहिनी की सदस्य युवतियों को हथियारों के प्रतीकात्मक प्रशिक्षण का दृश्य.

मुंबई:

पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की दुर्गा वाहिनी द्वारा शोभायात्रा में बंदूक और तलवार लहराने पर एफआईआर दर्ज करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. एक तरफ जहां पुलिस मामले में नामजद आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की बात कर रही है वहीं खुद वीएचपी ने पत्रकार परिषद करके पुलिस को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है.

वीएचपी के प्रांत सह मंत्री विवेक कुलकर्णी ने पत्रकार परिषद में कहा कि 'जब कहीं किसी राजनेता का सम्मान किया जाता है तो उसे प्रतीकात्मक तलवार दी जाती है, तब तो पुलिस मामला दर्ज नहीं करती? फिर इस प्रतीकात्मक ट्रेनिंग पर क्यों मामला दर्ज किया गया? आठ दिन तक जो गुट राष्ट्रवादी विचारधारा के तहत युवक और युवतियों को संस्कार दे रहा है उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की इतनी जल्दी क्या थी?'

ghg3klr4

वीएचपी के प्रांत सह मंत्री विवेक कुलकर्णी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


उन्होंने कहा कि 'हमारी मांग है कि उन दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. दर्ज किया हुआ मामला वापस लिया जाए, नहीं तो अगले हफ्ते हम पुलिस आयुक्तालय पर बड़ा मोर्चा निकालेंगे.'