जम्मू में प्रदर्शनकारियों ने बस में आग लगा दी
जम्मू:
मंगलवार शाम को जम्मू में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ और भीड़ ने बसों में आग लगा दी और पुलिस पर पत्थर फेंके। शहर के जानीपुर इलाके में कई मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया और अनेक दुकानों में आग लगा दी गई।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन के भीतर खड़े दो वाहनों को आग दी।
दरअसल एक धार्मिक स्थल को एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दूषित करने के चलते लोग भड़क गए। हालांकि पुलिस के मुताबिक उस व्यक्ति की मानसिक दशा ठीक नहीं है। उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन के भीतर खड़े दो वाहनों को आग दी।
दरअसल एक धार्मिक स्थल को एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दूषित करने के चलते लोग भड़क गए। हालांकि पुलिस के मुताबिक उस व्यक्ति की मानसिक दशा ठीक नहीं है। उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू में बवाल, बसों में लगाई आग, दुकानों में तोड़फोड़, Protest In Jammu, Protesters Torch Bus, Vandalise Shops