विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2023

दिल्ली में पुलिसिंग सुधार, जल्द ही तीन हजार महिलाओं की भर्ती की जाएगी

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा पर हुई बैठक, दिल्ली पुलिस में तीन हजार महिलाओं सहित छह हजार कर्मियों की भर्ती होगी

दिल्ली में पुलिसिंग सुधार, जल्द ही तीन हजार महिलाओं की भर्ती की जाएगी
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा पर एक बैठक गुरुवार को हुई जिसमें दिल्ली पुलिस ने सूचित किया कि वह जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में ‘पुलिसिंग' में सुधार के लिए 3,000 महिलाओं सहित लगभग 6,000 कर्मियों की भर्ती करेगी. वीके सक्सेना ने बल में महिला पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

उप राज्यपाल कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि सक्सेना ने महिला सुरक्षा के मुद्दों से निपटने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों के लिए भवन निर्माण में तेजी लाने और 311 ऐप के साथ स्ट्रीट लाइट को एकीकृत करने के भी निर्देश दिए.

राजधानी में 1,406 ‘डार्क स्पॉट' की जानकारी मिलने के बाद सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम को एक महीने के भीतर इन स्थानों को रोशन करने का काम पूरा करने का निर्देश दिया. इन स्थानों को अभी तक रोशन नहीं किया गया है.

बयान में कहा गया कि इसके साथ ही अधिकारियों ने उप राज्यपाल को इस बात से अवगत कराया कि महिला सुरक्षा के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों में 32 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है, लेकिन अदालतों के कामकाज के लिए अदालत कक्षों की 'अत्यधिक कमी' है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com