दिल्ली में अगर एंबुलेंसों को नहीं दिया रास्ता तो लगेगा जुर्माना : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दिल्ली में अगर एंबुलेंसों को नहीं दिया रास्ता तो लगेगा जुर्माना : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी में मरीजों को अस्पताल ले जा रहे एंबुलेंसों के रास्ते में बाधा बनने वाले वाहन चालकों को दो हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ दिल्ली सरकार के 'होम टू हॉस्पिटल केयर' आकस्मिक मेडिकल सेवा के तहत अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एंबुलेंस के बेड़े को रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसी आकस्मिक स्थिति के लिए संवेदनशील होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह काफी अहम है कि लोग ऐसी आकस्मिक स्थिति के लिए संवेदनशील हों। उन्होंने कहा कि हर एंबुलेंस में एक कैमरा लगा होगा जो आगे वाले वाहन की रिकॉर्डिंग करेगा। जो वाहन चालक इसके लिए रास्ता नहीं देंगे, उन्हें दो हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।

उन्होंने शकरपुर में एक हाईटेक नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया जो प्रतिदिन 5000 मेडिकल इमरजेंसी कॉल का निपटारा कर सकेगा। मोबाइल एप 'कॉल 102' की मदद से इस आकस्मिक सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com