दिल्ली के परेड ग्राउंड पर आज होगी आर्मी डे परेड, दिखाई देगी अमेरिकी तोप

देश में दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनी के-9 व्रज तोप भी परेड में नजर आएगी, आर्मी डेयरडेविल्स टीम की अगुवाई कैप्टन शिखा करेंगी

दिल्ली के परेड ग्राउंड पर आज होगी आर्मी डे परेड, दिखाई देगी अमेरिकी तोप

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

दिल्ली के परेड ग्राउंड में  15 जनवरी को 71वां आर्मी डे मनाया जाएगा. परेड में पहली बार सेना में शामिल हुई अमेरिकी एम 777 तोप दिखेगी.

मेक इन इंडिया के तहत देश में दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनी के-9, यानी कि व्रज तोप भी परेड में नजर आएगी. साथ मे छह पैदल सेना की टुकड़ियां कदम ताल करती दिखाई देंगी. मैकेनाइज्ड दस्ते भी सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सलामी देते नजर आएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आर्मी डेयरडेविल्स टीम की अगुवाई करेंगी कैप्टन शिखा. इस टीम के हैरतअंगेज कारनामे से हर कोई दांतों तले उंगली दबा लेगा. परेड 10 बजे लाइन अप हो जाएगी. 11 बजे आर्मी चीफ की स्पीच होगी. इसके बाद 11.20 बजे मार्च पास्ट शुरू होगा जो कि 11.57 तक चलेगा.