विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

कर्नाटक में लागू होगा NRC! बेंगलुरु के कथित डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें सामने आईं

बाहरी बेंगलुरु में बना परिसर डिटेंशन सेंटर ही है, सरकार की ओर से इसकी न तो आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है, न ही खंडन

बेंगलुरु में स्थित वह परिसर जिसे डिटेंशन सेंटर बताया जा रहा है.

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गृह मंत्री बसवराज भोमई ने कहा राज्य में बड़े पैमाने पर विदेशी
जानकारी इकट्ठी करके केंद्रीय गृह मंत्री से बात कर मामला आगे बढ़ाएंगे
कर्नाटक पुलिस ने करीब तीन साल पहले डिटेंशन सेंटर की मांग की थी
बेंगलुरु:

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज भोमई ने राज्य में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किए जाने की संभावना जताई है. कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसके बारे में बताया जा रहा है कि बाहरी बेंगलुरु में डिटेंशन सेंटर (हिरासत केंद्र) भी तैयार है. बेंगलुरु से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर नेलमंगला के अंदरूनी इलाके से आई इन तस्वीरों के बारे में कहा जा रहा है कि ये नजरबंदी केंद्र यानी डिटेंशन सेंटर हैं जहां उन विदेशी नागरिकों को रखा जाएगा जिन्हें एनआरसी में जगह नहीं मिलेगी. यह डिटेंशन सेंटर ही है इसकी न तो आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है, न ही खंडन.

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज भोमई ने कहा कि "कर्नाटक उन राज्यों में से एक है जहां बड़े पैमाने पर विदेशी रह रहे हैं. इससे काफी परेशानी खड़ी हो रही है. हम जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं, फिर केंद्रीय गृह मंत्री से बात कर मामले को आगे बढ़ाएंगे."

9ftmf4c8

बेंगलुरु सहित कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर कई कालोनियां हैं जहां बांग्ला बोलने वाले लोग रहते हैं. वे खुद को बंगाली कहते हैं. लेकिन ऐसा मानने वालों की भी कमी नहीं है कि वे बांग्लादेशी हैं जो यहां गैरकानूनी तौर पर रह रहे हैं. इसके साथ-साथ पुलिस ने भी अफ्रीकी मूल के उन लोगों के लिए डिटेंशन सेंटर में भेजने की मांग की थी, जो वीसा खत्म होने के बावजूद यहां रह रहे हैं.

नवी मुंबई में अवैध बांग्लादेशियों के लिए हिरासत केंद्र बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

skgp55d

एनआरसी का मामला जैसे ही राज्य के गृह मंत्री ने छेड़ा, विवाद उठ खड़ा हुआ.

3deeq01c

फैक्ट फाइंडिंग टीम ने असम एनआरसी और फॉरेन ट्रिब्यूनल की हकीकत बताई

कर्नाटक पुलिस ने तकरीबन तीन साल पहले डिटेंशन सेंटर की मांग केंद्रीय गृह मंत्रालय से की थी. यह मांग एनआरसी विवाद शुरू होने से काफी पहले की गई. लेकिन डिटेंशन सेंटर की जिन तस्वीरों को लेकर फिलहाल चर्चा हो रही है वह सरकार का एक पुराना परिसर है जिसे सिटीजनशिप अमेंडमेंड एक्ट के बाद डिटेंशन सेंटर की शक्ल दी गई है.

VIDEO : जो हिरासत केंद्र में जाएंगे उनके परिवार का क्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com