विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2021

दिल्ली में नार्को टेस्ट की सुविधा शुरू हुई, कत्ल के आरोपी का हुआ टेस्ट

नार्को टेस्ट के लिए अब दिल्ली पुलिस या अन्य जांच एजेंसियों को अहमदाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

दिल्ली में नार्को टेस्ट की सुविधा शुरू हुई, कत्ल के आरोपी का हुआ टेस्ट
दिल्ली में नार्को टेस्ट करने वाली टीम.
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज से नार्को टेस्ट होना शुरू हो गया. आउटर नार्थ जिले के एक कत्ल के मामले में आरोपी का आज नार्को टेस्ट हुआ. यह दिल्ली का पहला नार्को टेस्ट है जो कि अम्बेडकर अस्पताल में किया गया. नार्को टेस्ट के लिए अब पुलिस या दूसरी एजेंसी को अहमदाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब दिल्ली में बड़े आपराधिक और अनसुलझे आपराधिक मामलों को सुलझाने के लिए दिल्ली में ही आरोपी का नार्को टेस्ट होगा. दिल्ली फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और अम्बेडकर अस्पताल के जॉइंट ऑपरेशन के साथ यह पहल शुरू की गई है.

आज कत्ल के मामले में आरोपी का नार्को टेस्ट किया गया. FSL रोहणी के दो अधिकारियों, दो फिजिशियनों और अम्बेडकर अस्पताल के चार एक्सपर्ट डॉक्टरों के पैनल ने करीब एक घंटे में यह नार्को टेस्ट पूरा किया. इसके लिए पहले बकायदा एनेस्थीसिया का इंजेक्शन आरोपी को लगाया गया और फिर सवालों की एक फेहरिस्त तैयार कर यह नार्को टेस्ट किया गया.

बता दे कि अब दिल्ली कैंट रेप मामले के आरोपियों का भी नार्को टेस्ट दिल्ली में ही हो सकता है क्योंकि फिलहाल इस मामले के सभी आरोपी क्राइम ब्रांच की कस्टडी में हैं.

FSL की डायरेक्टर दीपा वर्मा और FSL के PRO संजीव गुप्ता की अगुवाई में दिल्ली में यह पहला नार्को टेस्ट सफल हुआ है. दिल्ली पुलिस और बाकी दूसरी एजेंसी अब दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल में ही नार्को टेस्ट करवा सकती हैं ताकि आपराधिक मामलों में जल्द नार्को रिपोर्ट सम्बंधित एजेंसी को मिले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: