मुंबई मेट्रो (फाइल फोटो)
मुंबई:
मुंबई में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए ख़बर यह है कि मुंबई मेट्रो वन, एक दिसंबर से मेट्रो का किराया 5 रुपए बढ़ा देगी। यह कंपनी मुंबई के वर्साना-घाटकोपर के बीच मेट्रो का परिचालन करती है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि MMOPLने किराये में हल्का सा इज़ाफा किया है जो मेट्रो भाड़ा किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों से भी उल्लेखनीय रूप से कम है। यह बढ़ा हुआ किराया एक दिसंबर से प्रभाव में आएगा।
अब मुंबई मेट्रो का किराया 10, 20, 25, 35 और 45 रुपए होगा जो फिलहाल 10, 20, 30, और 40 रुपए है। इसी तरह वापसी यात्रा के लिये किराए का स्लैब 10, 20, 22.50, 30 और 35 रुपए होगा जो अभी 10, 15, 25, और 30 रुपए है।
नई दर-सूची के मुताबिक 45 ट्रिप करने वाले मासिक पास में प्रति ट्रिप किराए में एक रुपए की बढ़त हुई है। यह पास फिलहाल 675 और 900 रुपए में बंटा हुआ है जो छोटे और लंबे दौरे के लिए क्रमानुसार उपलब्ध है। अब यह मासिक पास अब रुपए 725 और 950 रुपए का हो गया है।
अब मुंबई मेट्रो का किराया 10, 20, 25, 35 और 45 रुपए होगा जो फिलहाल 10, 20, 30, और 40 रुपए है। इसी तरह वापसी यात्रा के लिये किराए का स्लैब 10, 20, 22.50, 30 और 35 रुपए होगा जो अभी 10, 15, 25, और 30 रुपए है।
नई दर-सूची के मुताबिक 45 ट्रिप करने वाले मासिक पास में प्रति ट्रिप किराए में एक रुपए की बढ़त हुई है। यह पास फिलहाल 675 और 900 रुपए में बंटा हुआ है जो छोटे और लंबे दौरे के लिए क्रमानुसार उपलब्ध है। अब यह मासिक पास अब रुपए 725 और 950 रुपए का हो गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं