मुंबई के बीएमसी मुख्यालय में आज गोरेगांव आरे कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय दर्जे का चिड़ियाघर बनाने के लिए बीएमसी, वन विभाग और राज्य सरकार के बीच करार हुआ. करार के मुताबिक आरे कॉलोनी की 120 एकड़ जमीन पर 500 करोड़ की लागत से चिड़ियाघर बनाया जाएगा. करार की प्रक्रिया के दौरान बीएमसी मुख्यालय के बाहर इसके विरोध में प्रदर्शन होता रहा.
इस अवसर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी उपस्थित थे. मुनगंटीवार ने बताया कि यह सिर्फ चिड़ियाघर न होकर संशोधन और प्रजनन केंद्र भी होगा.
खास बात है कि बीएमसी मुख्यालय में अंदर करार हो रहा था और बाहर चार युवक हाथों में तख्ती लेकर चिड़ियाघर बनाने की योजना का विरोध कर रहे थे. युवकों का कहना था कि जंगल उजाड़कर बाग बनाने से कौन सा वन्य और प्राणी संरक्षण होगा. यह तो पर्यावरण के खिलाफ है.
लाहौर ज़ू सफारी की बढ़ी रौनक, यूएई ने पाकिस्तान को तोहफे में दिए 18 शेर और बाघ
VIDEO : दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघ का शिकार बना युवक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं