प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
मुंबई में लोकल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा एक यात्री बकरी छोड़कर भाग गया. इसके बाद मध्य रेलवे ने बिना टिकट यात्रा का जुर्माना बकरी को बेचकर वसूल किया.
मध्य रेलवे के मुंबई के मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बकरी के साथ एक आदमी को देखकर जब टिकट चेकर ने उससे टिकट मांगा तो वह भाग खड़ा हुआ. बकरी वहीं स्टेशन पर रह गई. सबअर्बन रेल में जानवरों को ले जाने पर पाबंदी है.
यह भी पढ़ें : बकरी ने बना दिया कंगाल
लिहाजा रेलवे अधिकारी उस बकरी को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लगेज विभाग में गए और एक हमाल को उसकी देखभाल करने के लिए रख दिया. बकरी का नाम वसंती रख दिया गया था. गुरुवार को उसकी नीलामी हुई.
VIDEO : बकरी तो छूट गई, मालिक गया जेल
मध्य रेलवे के पीआरओ प्रवीण पाटिल के मुताबिक अब्दुल रहमान नाम के शख्स ने बकरी को ढाई हजार रुपये में खरीद लिया. अब्दुल रहमान रेलवे के लगेज विभाग के केअर टेकर हैं. अब्दुल रहमान ने बताया कि वे वसंती को कोलकाता ले जाएंगे और उसे पालेंगे.
मध्य रेलवे के मुंबई के मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बकरी के साथ एक आदमी को देखकर जब टिकट चेकर ने उससे टिकट मांगा तो वह भाग खड़ा हुआ. बकरी वहीं स्टेशन पर रह गई. सबअर्बन रेल में जानवरों को ले जाने पर पाबंदी है.
यह भी पढ़ें : बकरी ने बना दिया कंगाल
लिहाजा रेलवे अधिकारी उस बकरी को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लगेज विभाग में गए और एक हमाल को उसकी देखभाल करने के लिए रख दिया. बकरी का नाम वसंती रख दिया गया था. गुरुवार को उसकी नीलामी हुई.
VIDEO : बकरी तो छूट गई, मालिक गया जेल
मध्य रेलवे के पीआरओ प्रवीण पाटिल के मुताबिक अब्दुल रहमान नाम के शख्स ने बकरी को ढाई हजार रुपये में खरीद लिया. अब्दुल रहमान रेलवे के लगेज विभाग के केअर टेकर हैं. अब्दुल रहमान ने बताया कि वे वसंती को कोलकाता ले जाएंगे और उसे पालेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं