विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2018

मुंबई में महिला यात्री के पास मिले 500 से अधिक भारतीय तारा कछुए

जब्त किए गए सभी 523 लुप्तप्राय प्रजाति के कछुओं को कथित रूप से शहर में पशु कारोबारियों को बेचा जाना था

मुंबई में महिला यात्री के पास मिले 500 से अधिक भारतीय तारा कछुए
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर एक महिला यात्री के पास से 500 से अधिक लुप्तप्राय भारतीय तारा कछुए बरामद किए. 

एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. जब्त किए गए सभी 523 कछुओं को कथित रूप से शहर में पशु कारोबारियों को बेचा जाना था. आरोपी आंध्र प्रदेश में पुट्टापर्थी से कुर्ला टर्मिनस जा रही थी.    

यह भी पढ़ें : डीआरआई ने बरामद की स्टार नस्ल के कछुओं की बड़ी खेप, 3 गिरफ्तार

डीआरआई ने बताया कि शहर की उसकी इकाई ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और राज्य वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त अभियान के तहत आरोपी को पकड़ा.

VIDEO : कछुए की पीठ पर तारे के निशान

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: