विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2021

मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल आम आदमी पार्टी में शामिल, कहा- स्वच्छ राजनीति से होगा बदलाव

विधायक राघव चड्ढा की उपस्थिति में मानसी सहगल आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं, कहा- पिछले कुछ वर्षों में सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में जबरदस्त बदलाव देखा

मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल आम आदमी पार्टी में शामिल, कहा- स्वच्छ राजनीति से होगा बदलाव
मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल ने राघव चड्ढा की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा की उपस्थिति में सोमवार को मिस इंडिया दिल्ली-2019 (Miss India Delhi-2019) मानसी सहगल (Mansi Sehgal) आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं. मनसी सहगल इंजीनियर, टेडएक्स स्पीकर और एक उद्यमी हैं. उनका अपना एक स्टार्टअप है. मिस इंडिया दिल्ली प्रतियोगिता में दिए गए अपने परिचय में उन्होंने खुद को परोपकारी और अंग दान में अपनी गहरी रुचि के बारे में बताया था. इस मौके पर राघव चड्ढा ने कहा कि "मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगाते हैं. 'आप' परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. मैं मानसी का आप परिवार में स्वागत करता हूं."

आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर मानसी सहगल ने कहा कि ''मैं समाज के लिए बहुत कम उम्र से कुछ अच्छा करना चाहती थी. किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दो मुख्य आधार हैं और मैंने पिछले कुछ वर्षों में सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जबरदस्त बदलाव देखा है.''

मानसी सहगल ने कहा कि ''सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन और विधायक राघव चड्ढा की मेहनत से प्रेरित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया और मुझे लगता है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से हम दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं.'' उन्होंने कहा कि ''मैं युवाओं और विशेष रूप से हमारी महिलाओं से आग्रह करूंगी कि वे हमारे साथ शामिल हों और राजनीति को बदलें.'' 

राघव चड्ढा ने कहा कि  सीएम अरविंद केजरीवाल के जन शासन मॉडल से प्रेरित होकर मेरे नारायणा क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग आज आप परिवार में शामिल हुए, जिसमें मिस इंडिया दिल्ली 2019 मानसी सहगल भी शामिल थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com