मथुरा : स्कूल में हाईटेंशन तार गिरा, दो छात्र गंभीर रूप से झुलसे, हॉस्पिटल में किए गए ऐडमिट

दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल हुई इस घटना में 50 बच्चे बाल-बाल बचे.

मथुरा : स्कूल में हाईटेंशन तार गिरा, दो छात्र गंभीर रूप से झुलसे, हॉस्पिटल में किए गए ऐडमिट

फाइल फोटो

मथुरा:

मथुरा जिले के एक पूर्व माध्यमिक स्कूल में प्रार्थना सभा के तुरंत बाद हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से दो बच्चे उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- रेल की पटरियां कर रहे थे पार, ट्रेन की चपेट में आकर बच्‍चों के सामने माता-पिता की मौत

कल हुई इस घटना में 50 बच्चे बाल-बाल बचे. थाना फरह के प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रेश भदौरिया ने बताया, ‘‘क्षेत्र के गांव लुहारा के पूर्व माध्यमिक स्कूल में यह हादसा उस समय वक्त हुआ जब बच्चे प्रार्थना सभा खत्म होने के बाद अपनी कक्षाओं में जा रहे थे.निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक चौथी का छात्र निखिल (9) और दसवीं का छात्र विष्णु तार की चपेट में आकर झुलस गए.’’

पुलिस के अनुसार दोनों बच्चों को पहले स्वर्ण जयंती सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. किंतु निखिल की स्थिति खराब होते देख एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है.

वीडियो- ट्रेन में सवार एक ही समुदाय के चार युवकों पर हमला


ग्राम प्रधान नाहर सिंह ने बताया, ‘‘बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर कई बार स्कूल के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों को हटाने का अनुरोध किया गया है, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और अंतत: आज यह हादसा हो गया. इसके लिए पूर्ण रूप से बिजली विभाग जिम्मेदार है.’’ 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com