
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आदमखोर के अंत से ग्रामीणों के साथ वन विभाग ने राहत की सांस ली
बाघिन पिछले पांच माह में दो लोगों को निवाला बना चुकी थी
बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग ने हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान भी चलाया था
गौरतलब है कि रामनगर में कॉर्बेट पार्क से सटे गांवों में इस बाधिन का आतंक बना हुआ था. बाघिन पिछले पांच माह में दो लोगों को निवाला बना चुकी थी. बाघिन ने कईयों को घायल भी किया था. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान भी चलाया था.
एक ओर जहां ग्रामीण ढोल पीटकर अपनी रक्षा करते रहे वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम ने ड्रोन, हाथियों और शिकारी कुत्तों का भी प्रयोग किया गया. बुधवार रात वन विभाग को बाघिन के रामनगर के पास दिखने की सूचना मिली थी. इस पर वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई. आज सुबह बाघिन दिखाई दी. वन कर्मियों ने बाघिन पर फायर की, जिससे वह ढेर हो गई.
एक करोड़ रुपए खर्च हुए अभियान में
पिछ्ले 45 दिनों में बाघिन को मारने के लिए चलाए गए अभियान में एक करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. बाघिन का खौफ पर्यटकों पर भी समाया हुआ था. बच्चों ने कई दिनों से स्कूल जाना स्कूल बंद कर दिया था. शाम से लोग घरों में कैद हो जाने को मजबूर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉर्बेट पार्क, नरभक्षी बाघिन कॉर्बेट, आदमखोर बाघिन कॉर्बेट, वन विभाग रामनगर, Man-eating Tigress, Tigress Killed, Man-eating Tigress Of Corbett, Corbett Forest Ramnagar