मध्यप्रदेश के मंदसौर के यातायात थाने में विराजित गणपति के विसर्जन में यातायात के नियमों का पालन किया गया. विसर्जित करने के लिए ले जाई जा गई गणेश प्रतिमा को जीप की अगली सीट पर विराजित किया गया और गणेश जी को बकायदा सीट बेल्ट भी लगाया गया. सीट बेल्ट लगाकर प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया.
ट्रैफिक सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार प्रतिमा को जब विसर्जित करने के लिए वे बाहर लेकर आए तो उन्हें सीट पर विराजित किया गया और सीट बेल्ट लगाया गया.
उन्होंने बताया कि इसका मकसद यह है कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाए, इसीलिए यह प्रयोग किया गया. इस पर अच्छी प्रतिक्रया भी मिली. लोगों ने इस कदम को काफी पसंद किया.
( मंदसौर से मनीष के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं