विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

जालंधर : लूट में असफल होने पर हॉकी स्टिक से मालकिन और नौकर का किया कत्‍ल

जालंधर : लूट में असफल होने पर हॉकी स्टिक से मालकिन और नौकर का किया कत्‍ल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जालंधर: यहां के मॉडल टाउन इलाके में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज मामले में लूट के इरादे से घर में घुसे लोगों ने वारदात को अंजाम देने में असफल रहने पर हॉकी स्टिक से मार कर घर की मालकिन तथा नौकर की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वारदात के वक्त घर में दो ही लोग मौजूद थे.

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस से मिली जानकारी में कहा गया है कि शाम पांच-छह लोगों का एक समूह लूट के इरादे से मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक घर में घुसा और वहां रखी तिजोरी को ले जाने का प्रयास किया. इस पर घर की मालकिन तथा नौकर ने इसका विरोध जताया तो लुटेरों ने उन पर हॉकी स्टिक से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया .

उन्होंने बताया कि इस हादसे में नौकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घर की मालकिन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों की पहचान घर की मालकिन सुजाता हांडा (50) तथा नौकर हरीश (38) के रूप में की गई है .

वारदात के बाद सुजाता का बेटा जतिन जब घर आया और कई बार घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसियों को एकत्र कर दरवाजा तुड़वाया और घर में प्रवेश किया. इसके बाद ही वारदात की जानकारी लोगों को हुई.

पुलिस ने बताया कि जतिन ने अपनी तड़पती मां को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई . पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जालंधर, मॉडल टाउन, जालंधर में लूट, Jalandhar, Model Town, Jalandhar Robbery