विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

जालंधर: महिला से परेशान पति और सास ने की आत्महत्या

जालंधर: महिला से परेशान पति और सास ने की आत्महत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जालंधर: जालंधर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में सोमवार को एक मां और बेटे ने घरेलू कलह के कारण एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह रामनगर फाटक के पास रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत शव होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।

उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान रमन सहदेव (30) तथा उसकी मां तृत्पा रानी (50) के रूप में की गई है। दोनों शहर के किशनपुरा इलाक के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि रमन की पत्नी मोनिका उसे और उसके परिजनों को परेशान करती थी और उससे अलग रहती थी । मोनिका द्वारा परेशान किये जाने के कारण दोनों मां-बेटे ने आत्महत्या की है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और मोनिका के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जालंधर, आत्महत्या, Jalandhar, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com