जग्गा और कालिया का एम्स में जन्मदिन मनाया गया.
नई दिल्ली:
ओडिशा के सिर से जुड़े दो बच्चे जग्गा और कालिया ने अलग होने के बाद दिल्ली के एम्स में अपना पहला जन्मदिन मनाया. वैसे उनका ये तीसरा बर्थडे है. 9 अप्रैल 2015 को ये दोनों सिर से जुड़े जुड़वा पैदा हुए थे.
भारत की अपने आप में ये पहली सफल सर्जरी है. जग्गा अपने पैरों पर खड़ा होने की हालत में है. खा रहा है. खेल रहा है. कालिया खतरे से बाहर है.
इन दोनों बच्चों की दो मेजर सर्जरी हुई जो करीब 20 घंटों से ज्यादा चली. माइनर चार पांच सर्जरी हो चुकी है. डॉ एके महापात्रा के निर्देशन में करीब 100 डॉक्टरों की टीम ने 25 अक्टूबर 2017 को इन दोनों एक-दूसरे से अलग किया था.
VIDEO : कठिन सर्जरी, बड़ी सफलता
भारत की अपने आप में ये पहली सफल सर्जरी है. जग्गा अपने पैरों पर खड़ा होने की हालत में है. खा रहा है. खेल रहा है. कालिया खतरे से बाहर है.
इन दोनों बच्चों की दो मेजर सर्जरी हुई जो करीब 20 घंटों से ज्यादा चली. माइनर चार पांच सर्जरी हो चुकी है. डॉ एके महापात्रा के निर्देशन में करीब 100 डॉक्टरों की टीम ने 25 अक्टूबर 2017 को इन दोनों एक-दूसरे से अलग किया था.
VIDEO : कठिन सर्जरी, बड़ी सफलता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं