बोधगया का आकर्षण बढ़ाने के लिए सुविधाओं में इजाफा जरूरी

केंद्रीय पर्यटन सचिव ने कहा, बोधगया को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध

बोधगया का आकर्षण बढ़ाने के लिए सुविधाओं में इजाफा जरूरी

प्रतीकात्मक फोटो.

गया (बिहार):

केंद्रीय पर्यटन सचिव ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया की ओर अधिक से अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए हवाई, ट्रेन और सड़क मार्ग की सुविधा और बेहतर करने की जरूरत है.

केंद्रीय पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा की अध्यक्षता में केन्द्र और राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी (बीटीएमसी) के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वर्मा ने गया-बोधगया को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से प्रतिबद्धता जताई.

VIDEO : गया का विकास कम हुआ

बैठक में जैन सर्किट, बौद्ध सर्किट, बोधगया में सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण एवं पटना साहिब एवं आसपास के क्षेत्रों के समेकित विकास के लिए प्रसाद योजना एवं स्वदेश योजना के तहत योजनाओं की स्वीकृति एवं अब तक के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com