विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2017

हैदराबाद : नाबालिग को बंधक बनाने एवं यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हैदराबाद : नाबालिग को बंधक बनाने एवं यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हैदराबाद: पुलिस ने 16 साल की एक लड़की को तीन दिनों तक बंधक रखने और साथ शादी के नाम पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में इकत्तीस साल के एक विवाहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह चार बच्चों का पिता है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अलीबाग के रहने वाले मिर्जा रहमत अली बेग ने एक किशोरी से दोस्ती करने के बाद पिछले पखवाड़े उससे शादी करने का प्रलोभन दिया. किशोरी के बयान के मुताबिक वह 14 अप्रैल को उसके साथ चली गई.

पुलिस उपायुक्त (चारमीनार प्रखंड) अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि लड़की के घर से लापता होने के बाद उसकी मां ने पुलिस में इस मामले की शिकायत लिखाई. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की को तीन दिन तक अपने घर में बंधक बना रखा था और उसका यौन उत्पीड़न किया.

उन्होंने बताया, ''उसने लड़की से अपने शादीशुदा होने और चार बच्चों का पिता होने की बात नहीं बताई थी. उस समय मिर्जा का परिवार घर में नहीं था और उसकी पत्नी प्रसव के लिये अस्पताल में भर्ती थी.'' पुलिस ने बताया कि इसके बाद मिर्जा को गिरफ्तार करके कल स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.











(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: