हार्दिक पटेल का फाइल फोटो
अहमदाबाद:
जेल में बंद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को गुजरात उच्च न्यायालय से कहा कि जमानत देने के लिए अदालत उचित समझकर जो भी शर्त लगाएगी उसे वह स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। इसमें छह महीने के लिए राज्य से बाहर रहने की शर्त भी शामिल है। न्यायमूर्ति ए जे देसाई ने हार्दिक की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया जब अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं।
सूरत और अहमदाबाद में अपने खिलाफ दर्ज राजद्रोह के दो अलग-अलग मामलों में हार्दिक आरोपी हैं। हार्दिक ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर पटेलों के हिंसक आंदोलन के मद्देनजर पिछले साल गिरफ्तारी के बाद से सूरत जेल में बंद हैं।
जमानत याचिका का विरोध करते हुए सरकारी वकील मितेश अमीन ने अदालत से कहा कि सरकार को आशंका है कि हार्दिक अपने अपराध को दोहरा सकते हैं और जेल के बाहर उनकी मौजूदगी से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खतरे में पड़ सकती है।
दलील का विरोध करते हुए हार्दिक के वकील जुबिन भरदा ने कहा कि हार्दिक को इस बात पर ऐतराज नहीं होगा, भले ही उच्च न्यायालय उन्हें इस शर्त पर जमानत दे कि वह अगले छह महीने के लिए गुजरात से बाहर रहें।
इस पर अमीन ने कहा कि हार्दिक को गुजरात के बाहर रखने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी क्योंकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने समुदाय के सदस्यों को भड़काना जारी रख सकते है। इसके लिए राज्य में उनकी उपस्थिति की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाइयों के दौरान सरकार ने जमानत के लिए लिखित शपथ पत्र की हार्दिक की पेशकश को स्वीकार करने से मना कर दिया था। हार्दिक ने कहा था कि वह ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो लेकिन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से पाटीदार समुदाय की शिकायतों के लिए आंदोलन जारी रखेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सूरत और अहमदाबाद में अपने खिलाफ दर्ज राजद्रोह के दो अलग-अलग मामलों में हार्दिक आरोपी हैं। हार्दिक ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर पटेलों के हिंसक आंदोलन के मद्देनजर पिछले साल गिरफ्तारी के बाद से सूरत जेल में बंद हैं।
जमानत याचिका का विरोध करते हुए सरकारी वकील मितेश अमीन ने अदालत से कहा कि सरकार को आशंका है कि हार्दिक अपने अपराध को दोहरा सकते हैं और जेल के बाहर उनकी मौजूदगी से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खतरे में पड़ सकती है।
दलील का विरोध करते हुए हार्दिक के वकील जुबिन भरदा ने कहा कि हार्दिक को इस बात पर ऐतराज नहीं होगा, भले ही उच्च न्यायालय उन्हें इस शर्त पर जमानत दे कि वह अगले छह महीने के लिए गुजरात से बाहर रहें।
इस पर अमीन ने कहा कि हार्दिक को गुजरात के बाहर रखने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी क्योंकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने समुदाय के सदस्यों को भड़काना जारी रख सकते है। इसके लिए राज्य में उनकी उपस्थिति की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाइयों के दौरान सरकार ने जमानत के लिए लिखित शपथ पत्र की हार्दिक की पेशकश को स्वीकार करने से मना कर दिया था। हार्दिक ने कहा था कि वह ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो लेकिन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से पाटीदार समुदाय की शिकायतों के लिए आंदोलन जारी रखेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हार्दिक पटेल, पटेल आरक्षण आंदोलन, गुजरात उच्च न्यायालय, Hardik Patel, Patel Quota Agitation, Gujrat High Court