अक्टूबर से दिल्ली में महिलाएं बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर

दिल्ली कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी, महिलाओं के लिए सिंगल जर्नी पास जारी होगा, जिसे कंडक्टर जारी करेगा

अक्टूबर से दिल्ली में महिलाएं बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

अक्टूबर से दिल्ली में महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. दिल्ली की बसों में 40-45 लाख लोग रोज़ाना सफर करते हैं. इनमें  30 फ़ीसदी महिलाएं होती हैं.

महिलाओं के लिए सिंगल जर्नी पास जारी होगा, जिसे कंडक्टर जारी करेगा. कोई महिला टिकट लेकर यात्रा करना चाहेगी तो कर सकेगी. इसे दिल्ली कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने  कहा कि एससी छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं उन्हें दिल्ली सरकार सहायता देगी. आठ लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवार को इसका फायदा मिलेगा. पहले चरण में 100 स्टूडेंटों को भेजेंगे.