विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

मुंबई के गोवंडी में पांच माह के बच्चे की खसरा से मौत, तीन नए मामले सामने आए

मुंबई शहर में खसरा के कुल मामले बढ़कर 485 हो गए, अब तक खसरा से कुल 17 की मौत

मुंबई के गोवंडी में पांच माह के बच्चे की खसरा से मौत, तीन नए मामले सामने आए
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

मुंबई के गोवंडी में खसरे से पीड़ित एक पांच माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में खसरे से मौतों का आंकड़ा 17 हो गया है. इसके अलवा खसरे के तीन नए मामले सामने आने के साथ इस साल खसरा के कुल मामले बढ़कर 485 हो गए हैं. 

मुंबई में खसरा के कुल 485 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. खसरा से अब तक कुल 17 मौतें हुई हैं. इनमें से नौ की मौत खसरा से होने की पुष्टि हो चुकी है और पांच मौतें संदिग्ध हैं. मुंबई से बाहर तीन मौतें हुई हैं. 

बीएमसी के मुताबिक 51 स्वास्थ्य केंद्रों में नौ महीने से पांच साल तक के आयु वर्ग के कुल 1,88,013 बच्चों में से 17,884 को खसरा-रूबेला टीके की अतिरिक्त खुराक दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com