गूगल भी दिखा रहा है चुनावी नतीजे, बस टाइप करें 2019 Lok Sabha Election Results

गूगल इंडिया और दक्षिण एशिया के सार्वजनिक नीति के निदेशक चेतन कृष्णस्वामी ने कहा, "यूट्यूब पर दिनभर 150 समाचार चैनल चुनाव परिणामों का लाइव प्रसारण कर रहे हैं."

गूगल भी दिखा रहा है चुनावी नतीजे, बस टाइप करें 2019 Lok Sabha Election Results

अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव चुनाव परिणाम दिखा रहा है गूगल

नई दिल्ली:

गूगल अपने प्लेटफॉर्म सर्च, यूट्यूब और गूगल असिस्टेंट के माध्यम से गुरुवार को चल रही मतगणना के रुझानों को लाइव प्रसारित कर रहा है.

कंपनी ने कहा है कि वह एंड्रॉयड, आईओएस और केएआईओ के उपभोक्ताओं को सर्च और गूगल अस्सिटेंट के माध्यम रुझानों को दिखा रही है. 

नीलसन और चुनाव आयोग के जरिए कंपनी दोनों ही तरीकों से (राष्ट्रीय और क्षेत्रीय रूप) मतदान के परिणामों का लाइव प्रसारण कर रही है. 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने स्वीकारी हार, जानिए इस शिकस्त के 7 कारण

गूगल इंडिया और दक्षिण एशिया के सार्वजनिक नीति के निदेशक चेतन कृष्णस्वामी ने कहा, "यूट्यूब पर दिनभर 150 समाचार चैनल चुनाव परिणामों का लाइव प्रसारण कर रहे हैं."

दूरदर्शन भी यूट्यूब पर उपयोगकर्ताओं के लिए समावेशी लाइव परिणाम के अनुभव लाया.

भारत के लोग 12 भाषाओं में प्रसारित हो रहे डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनलों में लाइव वीडियो स्ट्रीम के लिए ट्यून कर सकते हैं.

गूगल ने कहा, "लाइव ऑडियो समाचार एआईआर यूट्यूब चैनल पर समाचार पर उपलब्ध है."

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com