प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
भगवान से मिलाने के नाम पर लोगों को कथित तौर पर ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पुरानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान 50 वर्षीय नादिर हुसैन और 28 वर्षीय अब्दुल रहमान के तौर पर हुई है। ये दोनों उस गिरोह के सदस्य हैं, जिन्हें पुलिस 'मीठा ठग' गिरोह कहती है।
पुलिस ने बताया कि उन दोनों ने भोलेभाले लोगों को कथित तौर पर भगवान दिखाने का वादा किया और उनसे पैसे ऐंठ लिए। डीसीपी मधुर वर्मा (उत्तर) ने बताया, 'उनकी गतिविधियों का तब पता चला जब लाहौरी गेट इलाके से शिकायत मिली की दोनों ने भगवान दिखाने के नाम पर 22,000 रुपये ठग लिए।'
पुलिस ने बताया कि उन दोनों ने भोलेभाले लोगों को कथित तौर पर भगवान दिखाने का वादा किया और उनसे पैसे ऐंठ लिए। डीसीपी मधुर वर्मा (उत्तर) ने बताया, 'उनकी गतिविधियों का तब पता चला जब लाहौरी गेट इलाके से शिकायत मिली की दोनों ने भगवान दिखाने के नाम पर 22,000 रुपये ठग लिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं