विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2021

दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर ने छात्रों से कहा, अगर जवाब नहीं आता तो परीक्षा में कुछ भी लिख दो!

दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद में घिर गए, कांग्रेस और भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर ने छात्रों से कहा, अगर जवाब नहीं आता तो परीक्षा में कुछ भी लिख दो!
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के शिक्षा निदेशक (Director of Education) उदित राय बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) सामने आने के बाद विवाद में घिर गए जिसमें वह एक सरकारी स्कूल में छात्रों से परीक्षा के दौरान ''किसी भी तरह उत्तर पुस्तिकाएं भरने'' और उन्हें खाली ना छोड़ने के लिए कह रहे हैं. कक्षा 12वीं के छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कहा गया है कि अगर छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ लिखते हैं, तो उन्हें अंक दें.

कांग्रेस और भाजपा ने इस वीडियो को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा जबकि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि राय की टिप्पणियों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया है .

वीडियो में राय कक्षा 12 के छात्रों को '' उत्तर पुस्तिकाएं भरने'' का निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “यदि आप जवाब नहीं जानते हैं, तो कुछ भी लिखें . उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्नों को उत्तर की जगह लिख दें लेकिन उत्तर पुस्तिका को खाली न छोड़ें. हमने आपके शिक्षकों से बात की है और उन्होंने कहा है कि वे आपको अंक देंगे बशर्ते उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ लिखा हो. हमने सीबीएसई से यह भी कहा है कि अगर कोई बच्चा कुछ लिखता है तो उन्हें अंक दिया जाना चाहिए.”
बार-बार कोशिश करने के बावजूद राय ने वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की.

सीबीएसई अधिकारियों ने भी इस पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ही वीडियो के “संदर्भ” के बारे में बता सकता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com