विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2019

गणतंत्र दिवस समारोह में इस खास तकनीक से पहचान लिए जाएंगे आतंकी

दिल्ली में पहली बार गणतंत्र दिवस पर फेसियल रिकग्नीशन कैमरों से आतंकियों और शातिर अपराधियों पर रखी जाएगी नज़र

गणतंत्र दिवस समारोह में इस खास तकनीक से पहचान लिए जाएंगे आतंकी
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान फेसियल रिकग्नीशन कैमरों से नजर रखी जाएगी.
नई दिल्ली:

पहली बार गणतंत्र दिवस पर 30 फेसियल रिकग्नीशन कैमरों से आतंकियों और बड़े अपराधियों पर नज़र रखी जाएगी. यानी ऐसे कैमरे लगे होंगे जो अपराधी या आतंकी की तस्वीर लेते ही कंट्रोल रूम को सतर्क कर देंगे.

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इस बार आतंक से निपटने के लिए पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया है और 30 ऐसी आखों को जोड़ा है जो हजारों की भीड़ में छुपे आतंकी और बदमाशों को पलक झपकते ही पकड़ने की ताकत रखती हैं. यह 30 आंखें खास तरह के कैमरे हैं जिनके अंदर एक सॉफ्टवेयर की मदद से आतंकियों और बड़े अपराधियों की तस्वीरों का डेटा फीड किया गया है.

यह भी पढ़ें : बजरंग दल और VHP के पोस्टर्स में बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज, दे रहा है मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की बधाई

इन 30 कैमरों को गणतंत्र दिवस परेड को देखने आने वाले 30 एंट्री गेटों पर लगाया गया है. इनकी जद में परेड देखने आने वाला हर शख्स होगा. जो भी वहां से निकलेगा, अगर उसका चेहरा डेटा में डाली गई फ़ोटो से 70 प्रतिशत से ज्यादा मिल जाएगा तो पास में बने कंट्रोल रूम में अलार्म बज जाएगा और सुरक्षा कर्मी फौरन उस शख्स को पकड़ लेंगे.

VIDEO : परेड में नहीं दिखेंगे देश के बहादुर बच्चे

नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोग करेंगे. पिछले 15 अगस्त को इन कैमरों का लाल किले पर ट्रायल हुआ था. लेकिन इसका इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है. इसके अलावा 250 सीसीटीवी कैमरों से भी पूरे राजपथ पर नज़र रखी जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com