गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर बॉलीवुड के स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal), वरुण धवन (Varun Dhawan) और यामी गौतम (Yami Gautam) पंजाब स्थित अटारी वाघा बॉर्डर पर जवानों के साथ जश्न मनाने पहुंचे. यहां मौजूद सभी सेलेब्स ने जवानों के साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर न सिर्फ जोश से भरने वाला डांस किया, बल्कि मौजूद पब्लिक से 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI: The Surgical Strike) फिल्म से धमाल मचा चुके विक्की कौशल ने कॉलर बंद ब्लैक कलर का कुर्ता और व्हाइट पाजामा पहना, जबकि यामी गौतम ने पर्पल कलर का सूट पहन रखा है. वहीं वरुण धवन ने हाथ में तिरंगा लेकर बीएसएफ की जर्सी पहनकर जोश से खूब नारे लगाए.
Republic Day 2019: 'गांधी' से 'लगान' तक... आजादी के संघर्ष को दिखाती हैं ये 7 जबरदस्त फिल्में
#Visuals of #RepublicDay2019 celebrations from Attari-Wagah border; actors Vicky Kaushal, Yami Gautam and Varun Dhawan present pic.twitter.com/YBZmzGHPhF
— ANI (@ANI) January 26, 2019
बता दें, उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय फौज द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जीकल स्ट्राइक्स करने की कहानी पर बनी उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) ने 25 जनवरी को रिलीज़ के 15 दिन पूरे कर लिये. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अभी तक फिल्म ने कुल 133.79 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक्टिंग तो पहले भी लोगों को पसंद आती थी लेकिन इस बार उनकी फिल्म कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) को लेकर फिल्म समीक्षकों के अच्छे रिव्यू आए थे, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस (URI The Surgical Strikes Box Office Collection) पर इसके अच्छे नतीजे आने शुरू हो गए.
देखें ट्रेलर-
Kala Shah Kala Trailer: दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI The Surgical Strikes) को पब्लिक रिव्यू भी काफी अच्छा मिल रहा है. बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI The Surgical Strikes) 25 करोड़ के बजट में बनी है और इसे लगभग 800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं