विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2020

दिल्ली में हुए दंगों के मामलों में 13 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांस्टेबल रतनलाल की हत्या, गोकुलपुरी में चार लोगों के शव नाले में मिलने और घोंडा में घर में आग लगाने के मामले में हुई गिरफ्तारियां

दिल्ली में हुए दंगों के मामलों में 13 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली में हुए दंगों में अलग-अलग हत्याओं के मामलों में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी कांस्टेबल रतनलाल की हत्या, गोकुलपुरी में चार लोगों के शव नाले में मिलने और घोंडा में घर में आग लगाने के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं.

कांस्टेबल रतन लाल की मौत के मामले में सात लोग सलीम मालिक, मोहम्मद जलालुद्दीन, मोहम्मद आयूब, यूनुस, आरिफ, दानिश मोहम्मद, सलीम खान गिरफ्तार हुए हैं. सलाीम कान ग़ाज़ियाबाद का निवासी है और बाकी 6 आरोपी चांदबाग के ही रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक पुलिस कर्मियों पर हमला करने की तैयारी पहले से थी. यह सातों आरोपी हत्या के साथ-साथ दंगों में भी शामिल थे.

इसके अलावा पंकज, लोकेश सोलंकी, सुमित और अंकित गोकुलपुरी इलाके में नाले से चार डेड बॉडी मिलने के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. दो भाईयों आमिर और हाशिम की गोकुलपुरी नाले से डेड बॉडी मिली थीं. इसके अलावा दो और लोग जिनके नाम अकील और मुशर्रफ हैं, की हत्या हुई थी.

वरुण और अरुण ये घोंडा में घर में आग लगाने के आरोपी हैं. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस सीढ़ी लगाकर लोगों को जलती हुई बिल्डिंग से निकालती हुई दिख रही है. इसमें एक बुजुर्ग महिला अकबरी बेगम की मौत हो गई थी. हत्या के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

सबूतों और जांच के आधार पर इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com