विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2023

दिल्ली : इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज उमेश कुमार DERC के अध्यक्ष बनाए गए

दिल्ली सरकार के मुताबिक जस्टिस उमेश कुमार को पूर्व में ही उप राज्यपाल दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन का प्रमुख बनाना चाह रहे थे लेकिन केजरीवाल सरकार इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट चली गई थी

दिल्ली : इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज उमेश कुमार  DERC के अध्यक्ष बनाए गए
दिल्ली विधानसभा भवन (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस उमेश कुमार दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन  (DERC) के अध्यक्ष बनाए गए हैं. इस नियुक्ति का गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक यह वे हैं जिनको दिल्ली के उप राज्यपाल DERC प्रमुख बना रहे थे लेकिन केजरीवाल सरकार इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट चली गई. सुप्रीम कोर्ट ने कड़े शब्दों में LG से कहा था कि वह इस मामले में चुनी हुई सरकार की 'Aid and Advice' मानने के लिए बाध्य हैं. 

दिल्ली सरकार ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस राजीव कुमार श्रीवास्तव का नाम DERC चेयरपर्सन के लिए आगे बढ़ाया था. लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक ' रिटायर्ड जस्टिस राजीव कुमार श्रीवास्तव ने फैमिली कमिटमेंट और अन्य जरूरतों के चलते DERC चेयर पर्सन बनने में असमर्थता जताई.

इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस उमेश कुमार को DERC का चेयर पर्सन नियुक्त किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com