Coronavirus: दिल्ली के नारायणा इलाके में कन्टेनमेंट जोन के लोगों ने पुलिस और सिविल वॉलंटियर्स पर हमला किया. इस हमले में कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं. इस इलाके में दिल्ली सरकार की टीम खाना और राशन देने गई थी.
बताया जाता है कि लोग गली में लगे बेरिकेड हटाना चाहते थे. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस क्षेत्र के Wz ब्लॉक में कोरोनो के 10 मामले हैं. यह मामले आने के बाद इस एरिया को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया था. नारायणा थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ते जो रहे हैं. दिल्ली पुलिस में कोरोना से रविवार को एक और मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ललित कुमार की आज मौत हो गई. ललित कुमार दिल्ली आर्म्ड पुलिस की चौथी बटालियन में तैनात थे. कोरोना से दिल्ली पुलिस में अब तक 9 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है.1300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कई पुलिसकर्मी ठीक भी हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं