प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर शुक्रावर को एक व्यक्ति चलती ट्रेन के सामने कथित तौर पर कूद गया. इससे गंभीर रूप से घायल इस व्यक्ति की बाद में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि यह घटना शाम को सात बजकर 35 मिनट पर हुई. इसके तुरंत बाद विनोद कुमार पाठक नामक व्यक्ति को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वाराणसी के रहने वाले इस व्यक्ति की उम्र तकरीबन 50 वर्ष थी.
VIDEO : मेट्रो स्टेशन के गेट पर जमीन धंसी
पुलिस ने बताया कि वह यह भी जांच कर रही है कि वह व्यक्ति प्लेटफॉर्म से कहीं फिसलकर ट्रैक पर तो नहीं गिरा था. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
(इनपुट भाषा से)
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि यह घटना शाम को सात बजकर 35 मिनट पर हुई. इसके तुरंत बाद विनोद कुमार पाठक नामक व्यक्ति को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वाराणसी के रहने वाले इस व्यक्ति की उम्र तकरीबन 50 वर्ष थी.
VIDEO : मेट्रो स्टेशन के गेट पर जमीन धंसी
पुलिस ने बताया कि वह यह भी जांच कर रही है कि वह व्यक्ति प्लेटफॉर्म से कहीं फिसलकर ट्रैक पर तो नहीं गिरा था. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं