Delhi Lockdown: लोगों ने दुकान लूट ली, विकलांग अब रोजी-रोटी के संकट से घिरा

दिल्ली के रामशंकर गुप्ता की साईकल चोरी हुई जो बाद में मिल गई, लेकिन उनकी रोजी-रोटी चलाने वाली दुकान का सामान गायब मिला

Delhi Lockdown: लोगों ने दुकान लूट ली, विकलांग अब रोजी-रोटी के संकट से घिरा

दिल्ली के रामशंकर गुप्ता की दुकान का सारा सामान चोरी हो गया.

नई दिल्ली:

दिल्ली में ऐसे बहुत सारे विकलांग हैं जो अपनी ट्राई साईकल पर बक्सा रखकर बीड़ी, सिगरेट, गुटखा-पान बेचते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद ऐसे कई मामले सामने आए जब नशे के आदियों ने जिस तरह से शराब के ठेकों में लूटपाट की उसी तरह इन विकलांगों की दुकानों को भी लूट लिया गया. 

दिल्ली के रामशंकर गुप्ता भी उन्हीं में एक हैं जिनकी साईकल चोरी कर ली गई. कुछ देर बाद उनकी साईकल तो मिल गई लेकिन उनकी रोजी-रोटी चलाने वाली दुकान का सामान गायब मिला. रामशंकर अब खाने के लिए मोहताज हैं. उनकी तरह ही कई विकलांगों की यही कहानी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण लाखों लोगों को बेरोजगारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों के पास जहां काम नहीं है वहीं छोटे-मोटे व्यवसाय करने वालों के पास भी अब रोजी-रोजी चलाने का कोई साधन नहीं है.