विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2018

पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा राज्य अपने पास से और ढाई रुपये सस्ता कर दें, लेकिन राज्य पहले ही घाटे में चल रहे थे

पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदया ने दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की संभावना से इनकार किया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करेगी तो उन्होंने इसकी संभावना नकारते हुए कहा

 'राज्यों ने जीएसटी में अपने सारे अधिकार यह मानकर सरेंडर किए थे कि केंद्र सरकार राज्यों के हितों का ध्यान रखेगी. अब अब केंद्र सरकार कह रही है कि जो 10 रुपये हमने बढ़ाया था वह तो हमारा है, यानी केंद्र सरकार का है.'

उन्होंने कहा कि 'हम डेढ़ रुपये सस्ता करेंगे. राज्य अपने पास से और ढाई रुपये सस्ता कर दे. राज्य पहले ही घाटे में चल रहे थे. ढाई रुपये और आप राज्यों से सस्ता करा रहे हो. 10 रुपये जो आपने बढ़ाया था उसका कर दो इसमें क्या दिक्कत है?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: