दिल्ली सरकार ने नगर निगमों से कहा, अस्पताल नहीं चला पा रहे तो हमें सौंप दें

दिल्ली सरकार ने कहा- कोरोना के दौरान मेडिकल, पैरा मेडिकल और अन्य स्टाफ को होने वाली पीड़ा से भी बचा जा सकेगा और मरीज़ों को को भी असुविधा नहीं होगी

दिल्ली सरकार ने नगर निगमों से कहा, अस्पताल नहीं चला पा रहे तो हमें सौंप दें

दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर वेतन न मिलने पर हड़ताल कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के तीन नगर निगमों यानी उत्तर, दक्षिण और पूर्वी नगर निगम के कमिश्नर को औपचारिक चिट्ठी लिखी है. सरकार ने कहा है कि 'अगर नगर निगम वेतन देने में असमर्थ हैं और अस्पताल चलाने में समस्या आ रही है तो अपने अस्पताल दिल्ली सरकार को सौंप सकती हैं. इससे कोरोना के दौरान मेडिकल, पैरा मेडिकल और अन्य स्टाफ को होने वाली पीड़ा से भी बचा जा सकेगा और मरीज़ों को को भी असुविधा नहीं होगी.'

दिल्ली सरकार ने कहा है कि पांचवे दिल्ली वित्त आयोग की सिफ़ारिश के मद्देनजर 2020-21 के लिए बेसिक टैक्स असाइनमेंट की दो क़िस्त दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग को पहले ही दे चुकी है और दिल्ली सरकार के ही स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने भी जो ग्रांट देनी थी वो भी दे दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इनसे अलग दिल्ली नगर निगम के अपने भी राजस्व के स्रोत हैं जिनसे वेतन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए.