विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2020

दिल्ली में 7 नवंबर के बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, नए मामले 5 हजार से नीचे

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से नीचे 7.64% रहा, 4906 नए मामले सामने आए

दिल्ली में 7 नवंबर के बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, नए मामले 5 हजार से नीचे
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 7 नवंबर के बाद अब तक रविवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना से सबसे कम मौतें हुईं. इन 24 घंटों में 68 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा लगातार दूसरे दिन नए संक्रमण के मामले पांच हजार से नीचे आए. इन 24 घंटों में 4906 नए मामले सामने आए. लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से नीचे 7.64% रहा. 

दिल्ली में सात नवंबर के बाद एक दिन में अब तक सबसे कम मौतें हुईं. एक्टिव मामलों की संख्या 2 नवंबर के बाद सबसे कम हैं. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 92.2 प्रतिशत है और एक्टिव मरीज़ 6.19 प्रतिशत हैं. डेथ रेट 1.6% और पॉजिटिविटी रेट 7.64% है.

दिल्ली में रविवार को खत्म हुए 24 घंटों में नए मामले 4906 सामने आए. इनके साथ अब तक कुल मामले 5,66,648 हो गए. इन 24 घंटों में 6325 मरीज स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 5,22,491 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इन 24 घंटों में 68 मरीजों की मौत हुई. अब तक कुल 9066 कोरोना मरीजों की  मौत हो चुकी है. 

दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले 35,091 हैं. उक्त 24 घंटों में 64,186 टेस्ट (RT-PCR- 29,839, एंटीजन- 34,347) हुए. अब तक कुल 62,37,395 टेस्ट हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: