
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्ट का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा हजार से कम हो गया है. कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी है और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. कोरोना रिकवरी दर 97.95 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है.
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 2147 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 916 मरीज हैं. दिल्ली में बुधवार को समाप्त 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हो गई और मौतों का कुल आंकड़ा 10,774 हो गया. इन 24 घंटों में 228 नए केस सामने आए. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,33,049 हो गया.
उक्त 24 घंटों में 405 मरीज ठीक हुए. स्वस्थ हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 6,20,128 हो गया. इन 24 घंटों में 63,161 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,00,59,193 (RTPCR टेस्ट 32,957 एंटीजन 30,204) हो गया. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2168 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं