Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में बुधवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 654 नए मामले सामने आए और कोरोना के 16 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 97.59% रहा और एक्टिव मरीज़ों की दर 0.71% रही. डेथ रेट 1.69% और पॉजिटिविटी रेट 0.88 रहा. बुधवार को समाप्त 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 654 नए संक्रमित सामने आए. अब तक कोरोना के कुल मामले 6,28,352 हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 719 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 6,13,246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के सामने आए 13 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 71
दिल्ली में बुधवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 16 मरीजों की मौत हो गई. इस महामारी से अब तक कुल 10,625 मौतें हो चुकी हैं. दिल्ली में फिलहाल कोविड के एक्टिव मामले 4481 हैं. इन 24 घंटों में 74,650 टेस्ट हुए. अब तक कुल 90,81,233 टेस्ट हो चुके हैं.
भारत में बुधवार की सुबह तक कोरोनावायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख से ज्यादा हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 18,088 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, 264 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के कुल 1,03,74,932 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं इससे अब तक कुल 1,50,114 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं