
Delhi coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए दिल्ली पुलिस एक छड़ीनुमा डिवाइस से पहचान पत्र और कर्फ्यू पास की जांच कर रही है, ताकि किसी के नज़दीक न जाना पड़े और दूर खड़े रहकर जांच भी हो जाए. अभी इस तरह की जांच का ट्रायल चल रहा है.
यह डिवाइस एक सेल्फी स्टिक की तरह दिखती है. इस छड़ी के छोर पर एक जूम मिरर लगा है, जो किसी भी दस्तावेज को ज़ूम के जरिए बड़े आकार में दिखाता है. लॉकडाउन के बीच पुलिस आपको रोककर छड़ी निकाले तो डरिए मत. दक्षिण दिल्ली पुलिस ने ट्रायल बेस पर अभी दो डिवाइस ली हैं. उन्हें आईआईटी दिल्ली के सहयोग से तैयार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक डिवाइस में लगा मिरर 6 इंच की दूरी से भी दस्तावेज को बड़े आकार में दिखा सकता है. इस तरह छड़ी की लंबाई मिलाकर किसी भी शख्स के दस्तावेजों की जांच करीब डेढ़ मीटर की दूरी से हो सकती है. पुलिस चाहती है कि इसमें एक एलईडी लाइट भी हो जिससे रात के समय भी दस्तावेजों की जांच हो पाए. इस डिवाइस का वजन करीब 400 ग्राम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं