
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और एनडीएमसी अधिकारियों को उसके तत्काल निवारण के आदेश दिए. साथ ही सीएम केजरीवाल ने गोल मार्केट के सेक्टर-4 में स्थापित एनडीएमसी के कंपोस्ट प्लांट का दौरा भी किया. यहां लोगों ने शिकायत की कि प्लांट से बदबू आती है और मच्छर व मक्खियों से वे परेशान हैं. केजरीवाल ने स्थानीय लोगों को इस समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने इस समस्या के निवारण के लिए एनडीएमसी के अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि यदि 20 अगस्त तक समस्या खत्म नहीं होती है, तो इस प्लांट को बंद कर देंगे.
अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के गोल मार्केट इलाके का दौरा किया. क्षेत्रवासियों की समस्याओं पर अफसरों को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए.''
एनडीएमसी ने करीब एक साल पहले भारती पब्लिक स्कूल के पीछे नर्सरी में कंपोस्ट प्लांट लगाया है. इस प्लांट में कीचन के गीले कूड़े को लाया जाता है और उससे कंपोस्ट खाद बनाई जाती है, जो बाद में पौधों में देने के काम आती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्लांट की बदबू से गोल मार्केट स्थित सेक्टर-4 के ब्लॉक संख्या 39 से 69 के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. जब भी हवा चलती है, तो उनके घर के अंदर तक बदबू आती है. साथ ही इस प्लांट की वजह से मक्खियां और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. इस प्लांट से बदबू दूर करने या हटाने के लिए अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने अपनी समस्या रखी. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया और एनडीएमसी के अधिकारियों को प्लांट से बदबू दूर करने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया है. अन्यथा प्लांट को बंद किया जाएगा.
गोल मार्केट के सेक्टर-4 में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने एक पार्क में औषधीय पौधा लगाया और उस क्षेत्र की सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान आरडब्ल्यूए ने पेयजल की कमी, बिजली कटौती और पेड़ों की छटाई नहीं होने की समस्या रखी. मुख्यमंत्री ने तीनों समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया है.
गोल मार्केट सेक्टर-4, टाइप-2 आरडब्ल्यूए के सेक्रेटरी सतीश कुमार यादव ने कहा कि हमारे ब्लॉक संख्या 39 से 69 तक टाइप-1 और टाइप-2 मकान हैं. टाइप-1 के बिल्कुल पास ही आर्गैनिक खाद बनाने का प्लांट लगाया गया है. यहां पर कीचन के गीले कूड़े से खाद बनाई जाती है, जिससे यहां बदबू अधिक आती है. आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमारे क्षेत्र में आकर हमारी समस्याएं सुनीं और उसे तुरंत अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया है.
गोल मार्केट सेक्टर-4, टाइप-1 आरडब्ल्यूए की प्रेसिडेंट जया नंद ध्यानी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग काफी समय से कंपोस्ट प्लांट से आने वाली बदबू से परेशान हैं. हम स्थानीय अधिकारियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. हम लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस समस्या के समाधान का अनुरोध किया था. हमारे अनुरोध पर मुख्यमंत्री प्लांट देखने आए और उन्होंने भी कहा कि बदबू आ रही है. मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों से इस बात की नाराजगी जताई और समस्या को शीघ्र दूर करने को निर्देश दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं