विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

वाशी-मुंबई को जोड़ने वाले पुराने पुल में पड़ी दरार, पुलिस ने यातायात किया बंद

वाशी-मुंबई को जोड़ने वाले पुराने पुल में पड़ी दरार, पुलिस ने यातायात किया बंद
मुंबई: मुंबई-गोवा महामार्ग पर महाड के पास सावित्री नदी पर 2 अगस्त की रात ढहे ब्रिटिशकालीन पुल की दर्दनाक खबर अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि वाशी-मुंबई को जोड़ने वाले पुराने पुल में दो मीटर लंबी और दो से तीन इंच चौड़ी दरार बन गई है.

रविवार शाम को इस खतरे की खबर मिलते ही मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने पुराने पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया और पुल के दोनों तरफ बैरिकेड लगा दिए हैं.

बंद किए गए पुल से होकर जाने वाले यातायात को नए पुल की तरफ मोड़ दिया गया है. हालांकि मौके पर सिर्फ पीडब्लूडी के एक अधिकारी की मौजूदगी से कई सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि इस पुल को 3 महीने पहले मरमत के लिए बंद किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, वाशी, पुल में दरार, महाराष्ट्र, Mumbai, Vashi, Bridge