विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

गुजरात मॉडल के नाम पर देश को बेवकूफ बनाया गया : ऊना में बोले कन्हैया कुमार

गुजरात मॉडल के नाम पर देश को बेवकूफ बनाया गया : ऊना में बोले कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सोमवार को कहा कि देश को विकास के गुजरात मॉडल के नाम पर बेवकूफ बनाया गया. उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि संघ और 'मनुवादी विचाराधारा' का अनुसरण करने वाले 'लोकतंत्र की आवाज से' डरे हुए हैं.

कन्हैया ने कथित गौरक्षकों से जुड़ी पिछले महीने की घटना के विरोध में दलित संगठनों द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए गिर सोमनाथ जिले के ऊना का दौरा किया.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यहां आने के बाद, मुझे पता चला कि कैसे देश को विकास के गुजरात मॉडल के नाम पर बेवकूफ बनाया गया है.' देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार होने के बाद चर्चा में आए कन्हैया को सरकार द्वारा यहां सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करने की अनुमति नहीं दी गई. बाद में उन्होंने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस के बाहर संवाददाताओं को संबोधित किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, गुजरात, ऊना, गुजरात मॉडल, दलित उत्पीड़न, Kanhaiya Kumar, Gujarat, Gujarat Model, Dalit Atrocities
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com