Delhi Coronavirus: पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव का मंसारा अपार्टमेंट अब हॉटस्पॉट नहीं रहा. प्रशासन ने इस इलाके से कन्टेनमेंट हटाने का आदेश दिया है. इसके बाद इस इलाके की सीलिंग हटा ली गई है. सीलिंग हटने वाला यह दिल्ली का यह पहला हॉटस्पॉट है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि 'वसुंधरा एनक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में कोई नया मामला नहीं आया. इसलिए इस कन्टेनमेंट जोन को डीकंटेन किया जा रहा है. इस इलाके में रहने वाले लोगों के सहयोग के चलते ऑपरेशन शील्ड कामयाब रहा.'
No new case in Mansara Apts in Vasundhara Enclave. Therefore, this containment zone is being de-contained. Operation Shield was successful becoz of cooperation from people living in this zone. pic.twitter.com/sV9bVFXPsK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 24, 2020
मनसारा अपार्टमेंट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद इलाके को 31 मार्च को सील कर दिया गया था. पूर्वी दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक दो शर्तें रखी गई हैं. पहली- आखिरी कन्फर्म कोरोना मामले को अलग करने के चार हफ्ते तक अगर कोई कन्फर्म कोरोना केस नहीं आता और कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सभी संपर्कों पर 28 दिन नजर रखने के बाद अगर कोई संक्रमण का मामला नहीं आता तो कंटेनमेंट जोन की सील खोली जा सकती है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस बात की पुष्टि करती है कि यहां यह दोनों शर्तें पूरी हो रही हैं इसलिए इस सोसाइटी को डीकंटेन किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं