विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2020

Coronavirus: दिल्ली में में रिकवरी रेट बढ़कर 82 प्रतिशत के करीब पहुंचा, 1647 नए मामले आए

दिल्ली में अब तक कुल 1,16,993 मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में 2463 मरीज ठीक हुए, 41 मरीजों की मौत हुई

Coronavirus: दिल्ली में में रिकवरी रेट बढ़कर 82 प्रतिशत के करीब पहुंचा, 1647 नए मामले आए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट बढ़कर 81.79% हो गया है. डेथ रेट 2.98% हो गया है. दिल्ली में बुधवार की शाम को समाप्त पिछले 24 घंटों में 1647 नए मामले सामने आए. अब तक कुल 1,16,993 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 2463 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 95,699 मरीज ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 41 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 3487 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 6564 RT-PCR टेस्ट हुए, 15964 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटों में कुल 22,528 टेस्ट हुए. अब तक कुल 7,36,436 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब एक्टिव मामले 17,807 हैं और होम आइसोलेशन में 9943 लोग हैं.

दिल्ली के अस्पतालों में 73.82% बेड खाली हैं. कुल 15,363 बेड उपलब्ध हैं जिनमें से केवल 4021 पर मरीज हैं, जबकि 11,342 खाली हैं. कोविड केयर सेंटरों में 78.14% बेड खाली हैं. कुल 9284 बेड हैं जिनमें से केवल 2029 पर ही मरीज हैं, जबकि 7255 बेड खाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: