Delhi Coeronavirus: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चाणक्यपुरी के एक सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कल देर रात में उनकी जांच रिपोर्ट आई है. संक्रमित सब इंस्पेक्टर मरकज़ से जुड़ी फाइनेंशियल गड़बड़ी की जांच में शामिल थे.
सब इंस्पेक्टर के कांटेक्ट में आए क्राइम ब्रांच के करीब 20 जवानों को क्वारंटाइन में भेजा गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 508 नए मामले आए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 13418 कोरोना के मामले आ चुके हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 273 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 6540 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केस 6617 हैं. शहर में पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है. हालांकि डेथ समरी के आधार पर रोजाना मौत के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. अब तक कुल 261 मौतें हुई हैं.
VIDEO : स्क्रीनिंग के लिए लंबा इंतजार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं