विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2017

दक्षिण कश्मीर में बादल फटने से किशोर की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि कुलगाम के सरबद्री होमपथरी गांव के एक निवासी शबीर अहमद गारसी (17) की कल रात इलाके में बादल फटने के कारण मौत हो गयी.

दक्षिण कश्मीर में बादल फटने से किशोर की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
श्रीनगर:  दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के एक गांव में बादल फटने से एक किशोर लड़के की मौत हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि कुलगाम के सरबद्री होमपथरी गांव के एक निवासी शबीर अहमद गारसी (17) की कल रात इलाके में बादल फटने के कारण मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. विस्तृत रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: