विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

प्रतापगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के रोडशो के दौरान झड़प, समर्थकों ने रास्ता जाम किया

प्रतापगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के रोडशो के दौरान झड़प, समर्थकों ने रास्ता जाम किया
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के रोड शो के दौरान सामने से भी एक जुलूस निकलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प के बाद पार्टी विधायक और उनके समर्थकों ने रास्ता जाम कर दिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब अनुप्रिया पटेल का रोड शो हो रहा था, उसी दौरान रोड शो के रानीगंज पावर हाउस के पास पहुंचने पर सामने से विनोद दुबे नामक व्यक्ति की अगुवाई में एक और जुलूस आ गया.

उन्होंने बताया कि रास्ते से हटने के विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हो गई. इससे नाराज अपना दल के कार्यकर्ताओं ने रानीगंज पावर हाउस के बाहर रायबरेली-वाराणसी राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं.

अपना दल के महासचिव विशाल नाथ तिवारी ने आरोप लगाया कि कहासुनी के दौरान अपना दल के विधायक आर. के. वर्मा से हाथापाई की गई, जिसके पार्टी कार्यकर्ताओं ने रास्ता जाम कर दिया. पुलिस का कहना है कि विनोद दुबे किसी भी पार्टी से संबंधित नहीं हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुप्रिया पटेल, यूपी चुनाव 2017, अपना दल, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, Anupriya Patel, UP Polls 2017, Apna Dal, Pratapgarh, Uttar Pradesh