दिल्ली दंगों के मामले में आज क्राइम ब्रांच की SIT ने एक और चार्जशीट दाखिल की. ये चार्जशीट नार्थ ईस्ट दिल्ली के ब्रजपुरी इलाके में 25 फरवरी को हुई हिंसा के मामले से जुड़ी है. 25 फरवरी को 22 साल के मोनिस नाम के लड़के की उपद्रवियों की भीड़ ने लाठी, डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.उपद्रवी समुदाय विशेष को गाली देते हुए मृतक का मोबाइल फोन छीनकर भाग गए थे.
मोनिस की हत्या उस वक्त की गई थी जब वो रोहणी से अपने पिता के पास से मिठाई लेकर ब्रजपुरी अपने घर आ रहा था. हत्या के इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. करीब 300 पेज की चार्जशीट में 35 गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं.
जिस वक्त मोनिस की हत्या हुई , उससे महज़ एक घन्टे पहले ही राहुल सोलंकी नाम के एक लड़के की उपद्रवियों की भीड़ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद मोनिस वहां से गुजर रहा था तो उसका नाम पूछकर भीड़ ने उसकी लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी.
मोनिस को जब भीड़ पीट रही थी तो पुलिस ने बचाने की कोशिश भी की थी, पर भीड़ काफी उग्र थी. इसके बाद पुलिस मोनिस को अस्पताल ले गई जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. तीन दिन के बाद परिवार ने शव की पहचान की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं